Latest News
अपराध
शादी समारोह से घर वापस आ रहे नाबालिक को पहले पैर फंसाकर गिराया, फिर खेत में लेजाकर कपड़ा फाड़कर किया दुष्कर्म


Suresh verma
12-03-2025 10:58 AM
1605
खैरागढ़। DNnews - बकरकट्टा थाना में प्रार्थिया ने लिखित आवेदन पेश किया कि 8 मार्च को अपनी बहू, देवर बेटी नाबालिक पीड़िता एवं उनकी सहेलियों के साथ गांव के सुखऊ गोंड के घर से चौथिया बारात जितेंद्र के घर ग्राम सरोधी आए थे।
ADS
प्रार्थिया की देवर बेटी नाबालिक पीड़िता अपनी सहेलियों के साथ रात्रि करीबन 10:00 बजे खजानी लेने किराना दुकान गए थे किराना दुकान बंद होने से वापस शादी घर आ रहे थे तभी आरोपी विजय धुर्वे पिता भारत धुर्वे उम्र 20 साल निवासी ग्राम सरोधी थाना बकरकट्टा एवं हेमन पोर्ते पिता भोपाल पोर्ते उम्र 21 साल निवासी ग्राम कुम्ही थाना बकरकट्टा ने पीड़िता को पैर से फंसा कर गिरा दिया और उठाकर गांव के खेत तरफ ले गया और कपड़े फाड़कर आरोपियों ने नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिए।
ADS
इधर रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 03/ 25 धारा 70(2) 351(2) बी एन एस, 4,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया।अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया था।
ADS
थाना प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश साहू सहायक उप निरीक्षक जयमल उइके आरक्षक 219 सुभाष चंद्र आरक्षक 178 संदीप वर्मा की टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कैलाश साहू सहायक उप निरीक्षक जयमल उइके आरक्षक सुभाष चंद्र आरक्षक संदीप वर्मा का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
Comments (0)
अपराध
खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 30-04-2025

दैनिक न्यूज
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
BY Suresh verma • 03-05-2025

शिक्षा
अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुरस्कार वितरण समारोह
BY Dinesh Sahu • 30-04-2025

छत्तीसगढ
सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित
BY Suresh verma • 05-05-2025

दैनिक न्यूज
खैरागढ़: सुशासन तिहार-2025 के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से, समाधान शिविरों का होगा आयोजन
BY Dinesh Sahu • 04-05-2025
