सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित

खैरागढ़: सुशासन तिहार-2025 के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से, समाधान शिविरों का होगा आयोजन

जिले में स्कूलों और शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण : 10 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे मर्ज

छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बोर्ड के सचिव को सौंपा ज्ञापन : विद्यार्थियों के मोबाइल में लगातार आ रहे फर्जी कॉल को रोकने व कड़ी कार्यवाही करने का किया मांग

Suresh verma

11-04-2025 06:28 AM
77

रायगढ़।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा,प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान,प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू,बसंत चतुर्वेदी,प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक,प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर,प्रदेश सहसचिव श्रीमती सपना दुबे,प्रदेश संगठन सहसचिव बिनेश भगत,ने बताया कि विगत वर्षों से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के पालकों के पास लगातार फर्जी कॉल आ रहे हैं,जिसमें कॉल करने वाला द्वारा उनके पालकों के पुत्र व पुत्री को बोर्ड परीक्षा के कुछ विषयों में अनुत्तीर्ण होना बताया जा रहा है और उन्हें पास करने व कराने के एवज में पैसे का मांग किया जा रहा है,जिससे पालक व विद्यार्थी परेशान और भयभीत हैं,इस वर्ष पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के पास फर्जी कॉल कि संख्या में बढ़ोतरी हुई है,जो बहुत ही चिंतनीय है,बोर्ड परीक्षा जैसे संवेदनशील मामले को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने छात्र और पालक हित में संज्ञान में लेते हुए छ ग माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के सचिव को इस आशय का ज्ञापन सौंपा गया कि आखिर में परीक्षार्थियों का मोबाइल नंबर,नाम व रोल नंबर फर्जी कॉल करने वालों को कौन उपलब्ध कराता है? जबकि यह जानकारी अत्यंत ही गोपनीय होती है।

ADS

उक्त संवेदनशील मामले को संज्ञान में लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ के प्रमुख पदाधिकारी क्रमशः गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री,श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सहसचिव,बिनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव,श्रीमती मंजू पुरसेठ प्रांतीय महिला प्रतिनिधि,नेतराम साहू जिलाध्यक्ष,श्रीमती गायत्री ठाकुर जिला महिला प्रमुख, भोलाशंकर पटेल जिला संयोजक, गुरुनाथ जांगड़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पंचराम यादव उपाध्यक्ष,लिंगराज बेहरा उपाध्यक्ष,नोहर सिंह सिदार जिला सचिव,श्रीमती रश्मि साहू कोषाध्यक्ष ,श्रीमती मंजू अवस्थी,विजय पटेल,भूपेश पंडा,सच्चिदानंद पुरसेठ जिला महासचिव,संतोष कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष-रायगढ़,गुरु चरण भगत ब्लॉक अध्यक्ष तमनार,लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे नगर अध्यक्ष रायगढ़,सुनील पटेल अध्यक्ष घरघोड़ा,खगेश्वर पटेल, अध्यक्ष खरसिया,नरेंद्र चौहान अध्यक्ष पुसौर रामनिवास मिरी तहसील अध्यक्ष लैलूंगा,भवन साय पोर्ते अध्यक्ष लैलूंगा,हेतराम पटेल कार्य. अध्यक्ष तमनार,हरीश मिरी जिला मीडिया प्रभारी,सेवकराम मोहले जिला संगठन मंत्री,श्रीमती प्रेमा सिदार,श्रीमती सविता सिंह,श्रीमती माधुरी पटनायक,श्रीमती स्मिता मिश्रा,पालू राम सिदार,प्रमोद कुमार निकुंज,परसु राम खड़िया एवं अन्य सक्रिय पदाधिकारियों ने मांग किया है कि फर्जी कॉल करने वालों की पहचान कर उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जावे एवं भविष्य में मण्डल द्वारा जारी किये जाने वाले किसी भी प्रकार की सूची जैसे नामिनल रोल, मेरिट सूची आदि में विद्यार्थियों का मोबाईल नंबर अंकित न किया जावे।

ADS

उक्ताशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बिनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़ ने प्रदेश के छात्र व पालक हित के प्रसारित किया है।

ADS

Suresh verma

Comments (0)

Trending News

अपराध

खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

BY Suresh verma30-04-2025
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

दैनिक न्यूज

भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

BY Suresh verma03-05-2025
अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुरस्कार वितरण समारोह

शिक्षा

अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुरस्कार वितरण समारोह

BY Dinesh Sahu30-04-2025
Latest News

Suresh verma

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE