Latest News

दैनिक न्यूज
चिलगुड़ा गांव अब भी पक्की सड़क से वंचित, ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अनसुनी


Suresh verma
27-04-2025 05:25 PM
82
khairagarh,खैरागढ़ तहसील अंतर्गत चिलगुड़ा ग्राम आज भी पक्की सड़क की बुनियादी सुविधा से वंचित है। चिलगुड़ा से शक्तिघाट बिरनपुर मार्ग की खस्ता हालत ने ग्रामीणों का जनजीवन कठिन बना दिया है। बरसात के दिनों में कीचड़ व गड्ढों से होकर गुजरना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता।
ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन से लेकर राज्य व केंद्रीय मंत्रियों तक गुहार लगाई, लेकिन आज तक केवल आश्वासन ही हाथ लगे हैं। बार-बार आवेदन देने के बावजूद न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही ग्रामीणों की पीड़ा को गंभीरता से लिया गया।
ADS
इस गंभीर मुद्दे को क्रांतिकारी न्यूज़ की टीम ने उठाया और संबंधित अधिकारियों से बात की। लोक निर्माण विभाग खैरागढ़ के अधिकारी मंडावी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि “ग्रामीणों की मांग पर हमने चिलगुड़ा से शक्तिघाट बिरनपुर मार्ग के लिए मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत प्रतिवेदन तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। अभी योजना की स्वीकृति का इंतजार है, आगे की जानकारी मिलते ही अपडेट दिया जाएगा।”
ग्रामीणों की उम्मीदें अब मुख्यमंत्री सड़क योजना पर टिकी हैं। लेकिन सवाल यही है कि कब तक चिलगुड़ा के लोग केवल आश्वासन पर जीते रहेंगे? सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित यह गांव विकास की मुख्यधारा से अब भी बहुत पीछे है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे इस मांग को प्राथमिकता देकर शीघ्र कार्रवाई करें ताकि चिलगुड़ा गांव भी सड़कों के माध्यम से विकास से जुड़ सके।
ADS
Comments (0)
अपराध
खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 30-04-2025

दैनिक न्यूज
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
BY Suresh verma • 03-05-2025

शिक्षा
अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुरस्कार वितरण समारोह
BY Dinesh Sahu • 30-04-2025

छत्तीसगढ
सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित
BY Suresh verma • 05-05-2025

दैनिक न्यूज
खैरागढ़: सुशासन तिहार-2025 के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से, समाधान शिविरों का होगा आयोजन
BY Dinesh Sahu • 04-05-2025
