Latest News

राजनीति
अवैध शराब के कारोबार में डूबी भाजपा,विकास से कोसो दूर- छन्नी साहू


Suresh verma
30-03-2025 06:47 PM
144
राजनांदगांव।प्रदेश में भाजपा के तथाकथित सुशासन की सरकार है जहां सुशासन केवल टैग लाइन बनकर रह गया है ।धर्मनगरी डोंगरगढ़ सहित जिलेभर में आजकल शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए खुज्जी विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक छन्नी साहू ने कहा है कि माँ बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में मध्यप्रदेश की शराब को तस्करी कर छत्तीसगढ़ की बाटलिंग व सीलिंग कर बेचने का मामला आया है जिसपर आबकारी विभाग और सरकार मुख्य आरोपियों को बचाने में लगी हुई है
ADS
कुछ दिनों 28 लाख रुपये से ज्यादा का अवैध शराब पकड़ाए जाने से यह सिद्ध होता है कि सरकार अवैध कार्यो में इतना संलिप्त हो चुकी है कि कई महीनों से संचालित अवैध शराब के कामो पर उचित कार्यवाही नही कर पा रही है,धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपा के राज में मां बम्लेश्वरी की नगरी में अवैध शराब का जखीरा मिलना लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर भाजपा के कुशासन को दर्शाता है व भाजपा सरकार को जानता से माफी मांगना चाहिए l
ADS
हमारी सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोला,भाजपा शराब दुकान खोलने में व्यस्त- छन्नी साहू
कांग्रेस के पूर्व विधायक छन्नी साहू ने कहा है कि हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने शिक्षा पर ध्यान देते हुए विभिन्न स्थानों पर नए नए स्कूल व महाविद्यालय खोला किन्तु सुशासन की यह भाजपा सरकार वर्तमान में तीस बच्चो को एक शिक्षक नही दे पा रही है किंतु हर तीस किलोमीटर के अंदर एक शराब दुकान खोलने जा रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।राज्य के बड़े भाजपा नेता ने कहा था कि प्रदेश से कोचिया नामक प्राणी समाप्त हो जाएगा किन्तु सरकार कोचिया नामक प्राणी को समाप्त करने के लिए ग्राम रंगीटोला,चारभांठा,खुज्जी, मारगांव,मोहारा,गैंदाटोला, चिल्हाटी
मुरमुन्दा,लिटिया सहित अविभाजित जिले के प्रमुख गांव में शराब दुकान खोलकर वहां अपराध बढ़ाकर छत्तीसगढ़ की महिला एवं बहनों की अस्मिता से खेलने जा रही है जो कि निंदनीय है।
ADS
Comments (0)
अपराध
खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 30-04-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025
