52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़

सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित

खैरागढ़: सुशासन तिहार-2025 के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से, समाधान शिविरों का होगा आयोजन

शिक्षा

लैब टेक्नीशियन करता था छात्राओं के साथ गलत हरकत DEO ने जांच का आश्वासन दिया

03-10-2024 09:30 PM
143

आपको बता दे कि यह घटना छत्तीसगढ़ का है बस्तर नगर पंचायत से यह घटना सामने आया है जहां आत्मा नंद स्कूल में पढ़ने वाले मासूमो के साथ स्कूल के लैब टेक्निशन मासूमो को अपना शिकार बनाने का कोशिश किया था और मौका देखते मासूमो के साथ अश्लील हरकत किया करता था

ADS

 कई बार मासूमो ने ऐसा करने के लिए टोके भी थे सर को अपनी बात सर से रखा फिर भी उसे कोई डर का नहीं था फिर मौका देखकर दूसरे मासूमो के ऐसा अश्लील हरकत किया करते थे जिसके कारण जो छात्रा थे वे लैब टेक्निशन के क्लास में जाने से संकोच करते थे इस कारण अन्य टीचर कहते थे कि क्लास क्यों एंटेंड नहीं कर रहे हो तो मासूम डर के कारण कुछ नहीं कहते थे 


मासूम हमेशा डरे डरे रहते थे

क्लास आना भी कुछ कुछ मासूम बंद कर दिए थे शिकायत भी अपने टीचर से किए थे लेकीन कोई कार्रवाई नहीं किए क्योंकि जो छात्रा थे वे कई बार स्कूल में शिकायत किए थे ये बात की पुष्टि किए उसके बाद भी कोई उसका हल नहीं निकला ऐसी हरकत लैब टेक्निशन हमेशा किया करता था मासूमो ने इस बार अपनी बात खुले तौर पर सामने पुष्टि की है लैब टेक्निशन छात्रों को मौका देख कर कमरे में बंद करता था अश्लील हरकते करता था और किसी को बताने पर स्कूल से उसे निकालने की बात किया करता था

ADS


छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे तो

अपनी बात रखें तो उल्टा स्कूल के स्टाफ ने उस लैब टेक्नीशियन का स्पोर्ट करना शुरू कर दिए और उसे बचाने का प्रयास करने लगे जब परिजनों ने उसकी शिकायत ऊपर करने के बाद कहें तब इस पर जांच कमेटी बनाने की बात रखे और जो भी रिपोर्ट में सामने आएगा उसके बाद करवाई किया जाएगा

ADS

ऐसा अपना बात रखें कि ठीक है ऐसा है तो जरूर उस पर कमेटी बनाकर करवाई किया जाएगा और नेक्स्ट टाइम से ऐसे गलती दोबारा नहीं होगा यह बात बोलकर जांच कमेटी बनाई गई अपनी बात रखे सभी परिजन तब जाकर मासूमो से कहां की अगर अब स्कूल में ऐसी कोई गलती होती है तो हम आगे चलकर कलेक्टर के पास जाएंगे और शिकायत करेंगे 


मासूमो के परिजन और छात्राओं ने सीधे तौर पर अपनी बात रखें

गांव में पंचायत बैठाया गया दोबारा अगर ऐसी कोई गलती होती है तो सभी छात्र है स्कूल के बाहर कलेक्टर के पास शिकायत करेंगे और अगर इसके बाद भी अगर कार्यवाही नहीं होगी तो हम मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे यह बात होने के बाद स्कूल के प्राचार्य ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई किया जाएगा और आप सभी छात्र छात्राएं स्कूल आए और अपना जो भी परेड है

ADS

उसे अटेंड करें और ऐसा कोई भी घटना घटित होता है तो मुझे जाकर सीधे तौर पर अपनी बात बताएं आप लोगों ने यह बात मुझे नहीं बताया है इसी कारण कोई कार्रवाई नहीं किया गया है अगर पहले ही मुझे बताएं होते हैं तो जरूर में संज्ञान में लेता इतनी बड़ी बात होने के बावजूद भी मुझे इस घटना के बारे में पूरी भी जानकारी नहीं है इस कारण स्कूल के जो भी टीचर ऐसे गलत हरकत करते हैं उन्हें डर नहीं रहता है और वह ऐसे गलत हरकत करते रहते हैं 

ADS

यह मुझे जानकारी तो नहीं है लेकिन कार्रवाई नहीं होने कारण इन लोगों को हौसला मिलता है हम कार्रवाई करेंगे टीम गठित कर दी है मैं सभी छात्राओं से और गांव में जो पंचायत बैठे हैं उनके सभी जनप्रतिनिधि को आश्वासन देता हूं कि नेक्स्ट टाइम से ऐसी कोई दोबारा गलती अगर होता है तो जरूर कार्रवाई किया जाएगा.


जो घटना हुआ है उस पर जांच कमेटी बिठा दी गई है बहुत जल्द ही इस पर कार्रवाई किया जाएगा और बड़ा एक्शन लिया जाएगा मैं सभी गांव के जनप्रतिनिधि और सभी छात्राओं के परिजन को आश्वाशन देता हूं कि अब कभी ऐसा गलती होने का नौबत नहीं आएगा और मैं मासूमो से भी निवेदन करता हूं कि अगर आप लोगों को कुछ साथ ऐसा कोई भी गलत हरकत करता हैं या किया जाता है टीचर के द्वारा तो मुझे आकर जरूर बताएं 

कार्यवाही जरुर होगा

Comments (0)

Trending News

अपराध

खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

BY Suresh verma30-04-2025
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

दैनिक न्यूज

भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

BY Suresh verma03-05-2025
अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुरस्कार वितरण समारोह

शिक्षा

अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुरस्कार वितरण समारोह

BY Dinesh Sahu30-04-2025
Latest News

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE