Latest News
छत्तीसगढ
मिशन संडे की सामाजिक पहल: शवागार परिसर में चलाया श्रमदान सफाई अभियान


Suresh verma
13-04-2025 12:47 PM
42
खैरागढ़। विधायक यशोदा वर्मा के निर्देश पर 'मिशन संडे' टीम ने एक बार फिर सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए रविवार को शासकीय अस्पताल परिसर स्थित शवागार क्षेत्र में श्रमदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। टीम ने संयोजक मनराखन देवांगन के नेतृत्व में मुख्य मार्ग और आंतरिक हिस्से की सफाई कर बिगड़ती स्वच्छता व्यवस्था पर मूक विरोध दर्ज कराया।
ADS
बताया गया कि शवागार परिसर के सामने लंबे समय से झाड़ियां और गंदगी जमा थी। यहां तक कि बैठने के लिए लगी कुर्सियों तक झाड़ियों से ढंकी हुई थीं, जिससे आम नागरिकों को परेशानी हो रही थी। मिशन संडे टीम ने सुबह फावड़ा, कुल्हाड़ी और अन्य औजारों के साथ श्रमदान की शुरुआत की और दोपहर तक पूरे परिसर को स्वच्छ रूप प्रदान किया।
ADS
संयोजक मनराखन देवांगन ने कहा, “मिशन संडे केवल शिकायतों और भ्रष्टाचार उजागर करने तक सीमित नहीं है, हम जनहित में मैदान में उतरकर बदलाव की कोशिश करते हैं।” उन्होंने बताया कि शवागार क्षेत्र में वर्षों से सफाई नहीं हुई थी, लेकिन टीम ने बिना किसी आरोप-प्रत्यारोप के स्वेच्छा से श्रमदान कर सेवा भाव दिखाया।
ADS
इस अभियान में नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, विप्लव साहू, अरुण भारतद्वाज, पूरन सारथी, रविंद्र सिंह गहरवार, महेश यादव, हरिदर्शन ढीमर, सूर्यकांत यादव सहित मिशन संडे के अनेक सदस्य शामिल हुए। सभी ने मिलकर क्षेत्रवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देने की दिशा में योगदान दिया।
ADS
निश्चित ही यह पहल एक सकारात्मक संदेश देती है कि जब जनता जागरूक होती है, तो बदलाव की शुरुआत खुद-ब-खुद हो जाती है।
ADS
Comments (0)
अपराध
खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 30-04-2025

दैनिक न्यूज
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
BY Suresh verma • 03-05-2025

शिक्षा
अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुरस्कार वितरण समारोह
BY Dinesh Sahu • 30-04-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

छत्तीसगढ
सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित
BY Suresh verma • 05-05-2025
