Latest News

खैरागढ़
चैत्र नवरात्र में जगमगाएंगे आस्था के दीप : बाजार अतरिया में होगा नथेला महोत्सव, भजन गायक मास्टर सुनील सिहोरे देंगे प्रस्तुति


Dinesh Sahu
08-04-2024 02:00 PM
185
खैरागढ़ ! DNnews - 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारम्भ है. इस दिन हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है. त्योहारों में नवरात्रि एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। नवरात्रि के दौरान देवी और उनके विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। केसीजी जिले के विभिन्न मंदिरो में आस्था के ज्योत भी जलाते है. खैरागढ़ स्थित बाजार अतरिया के नथेला मंदिर व शीतला मंदिर में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी आस्था के दिप जलेंगे।
ADS
श्री नथेला मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल बाजार अतरिया में नवरात्र पर्व में वृहद् रूप से नथेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी नवरात्र के पावन अवसर पर थेला महोत्स्व का आयोजन रखा गया। इस महोत्स्व में सप्तमी के दिन सोमवार 15 अप्रैल को नथेला महोत्सव 2024 का आयोजन होना है. जिसकी तैयारी समिति ने कर ली है. छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार जस गायक मास्टर सुनील सिहोरे ''शंकर भोला भंडारी फ्रेम'' अपने टीम के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे, इसके आलावा छत्तीसगढ़ के जानेमाने कलाकार इन्द्राणी वर्मा, सुमन टंडन व दिनेश वर्मा के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
यहाँ के मंदिर में हर साल ज्योति की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस साल भक्तजनो के द्वारा 342 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की गई है. मान्यता है यहाँ जो भी भक्त मनोकामना दीप प्रज्वलित करते है भगवान नथेला उनकी हर मनोकामना पूरी करते है.
ADS
बतादे कि जस जगराता का कार्यक्रम 15 अप्रैल को शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके आलावा इस दिन मेला, झूला, व सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र रहेगा, वही अष्टमी 16 अप्रैल को रात्रि में ज्योति विसर्जन का कार्यक्रम होगा।
ADS
Comments (0)
अपराध
खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
BY Suresh verma • 30-04-2025

दैनिक न्यूज
भीषण ओलावृष्टि के चलते धान और मूंग की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
BY Suresh verma • 03-05-2025

शिक्षा
अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित एवं पुरस्कार वितरण समारोह
BY Dinesh Sahu • 30-04-2025

अपराध
52 परी के आशिकों को Police 🚨 ने धर दबोचा, जंगल में लगा था जुएं का फड़
BY Suresh verma • 06-05-2025

छत्तीसगढ
सीमा और आशा नई दुनिया के नायिका सम्मान से सम्मानित
BY Suresh verma • 05-05-2025
