जिला सिन्हा कलार समाज ने की कलेक्टर से सौजन्य भेंट

दुर्घटना को न्योता दे रहा छुईखदान दनिया सड़क में बना चेंबर

रानी राजलक्ष्मी तिवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति में बनी सदस्य

अपराध

गर्ल फ्रेंड के साथ करता रहा सेक्स, अत्यधिक ब्लडिंग के कारण युवती की मौत,

Dinesh Sahu

01-10-2024 05:32 PM
607

Girl friend के साथ करता रहा Sex, अत्यधिक Bleeding के कारण युवती की मौत, 

गर्लफ्रेंड के साथ युवक Sex करता रहा और Bleeding निकलता रहा जब अत्यधिक ब्लड निकलना शुरू हुआ तब युवक ने गर्लफ्रेंड को अस्पताल ले जाने के बजाय इंटरनेट पर उसका इलाज ढूंढता रहा। जानकारी के मुताबिक सूरत में एक निजी Hotel में एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड संबंध बनाने के लिए गए हुए थे जहां दोनों ने काफी देर तक एक साथ Hotel में ठहरे हुए थे 

ADS

अचानक Sex के दौरान गर्लफ्रेंड के Bleeding होना चालू हो गया जिससे युवती घबराहट महसूस करने लगी. वही घबराहट महसूस करने के दौरान उसका जो बॉयफ्रेंड था वह इलाज करने के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय इंटरनेट पर काफी देर तक उपचार ढूंढता रहा जब तक लड़की और बेहोश होता गया

ADS

23 सितंबर को गुजरात के नवसारी जिले के एक Hotel में यौन संबंध बनाने के लिए युवती को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हुई यह देखने के बावजूद भी युवक ने 

ऑनलाइन इलाज ढूंढने में घंटो बर्बाद कर दिए. जांच कर्ताओ ने बताया कि युवती को अस्पताल ले जाने या Medical हेल्प लेने की बजाय आरोपी ने अपने फोन के इंटरनेट पर इंटरकोर्स के दौरान Bleeding रोकने के लिए क्या करें कि बारे में सर्च किया। 

ADS

पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की उसने Bleeding होते देखने के बावजूद फिर से Sex करने की कोशिश की. जलालपुर पुलिस ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया है इधर पुलिस ने इस मामले में 26 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नवसारी एसपी अग्रवाल का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुत ज्यादा Bleeding की वजह से युवती की मौत हो गई है.

ADS

108 Medical हेल्प को कॉल करने की बजाय उसने अपने दोस्तों से संपर्क किया और उनका इंतजार करने के बाद उसे एक निजी वाहन से ट्रांसफर कर दिया गया अगर उसे IV फ्लूड और दवाओं के साथ इमरजेंसी Medical हेल्प मिली होती तो उसकी जान बच जाती। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि युवती की मौत प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटों और उसके कारण बहुत ज्यादा खून बहने के कारण हुई है जिसके परिणाम बहुत ज्यादा खून निकलने मौत हुआ.

ADS

पुलिस के अनुसार महिला नवसारी में नर्सिंग कोर्स के फर्स्ट ईयर की छात्रा थी वह पहली बार आरोपी से 3 साल पहले मिली थी लेकिन वह 2 साल से अधिक समय से संपर्क में नहीं थे वह करीब 7 महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए दोबारा जुड़े वही एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 7 महीने तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने 23 सितंबर को कुछ प्राइवेट टाइम बिताने का फैसला लिया और Hotel में ठहरे।

ADS

यह जानने के बाद भी कि उसने प्राइवेट पार्ट में खून निकल रहा है आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की जब स्थिति बिगड़ गई तो उसने Hotel में 60 से 90 मिनट बिताये। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही Hotel छोड़ने से पहले उसने सबूत मिटाने के लिए खून के धब्बे साफ किया। 

ADS

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

अपराध

मामला छुईखदान थाना का : नाबालिग बालिका को भगा ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

BY Suresh verma18-05-2025
KCG : 💥 भाई ने भाई की बेरहमी से की हत्या, 48 घंटे में हुआ खुलासा

अपराध

KCG : 💥 भाई ने भाई की बेरहमी से की हत्या, 48 घंटे में हुआ खुलासा

BY Suresh verma18-05-2025
दुर्घटना को न्योता दे रहा छुईखदान दनिया सड़क में बना चेंबर

दैनिक न्यूज

दुर्घटना को न्योता दे रहा छुईखदान दनिया सड़क में बना चेंबर

BY Suresh verma22-05-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE